Report- Dhananjay Pandey
सपा नेता कालीशंकर का धरना चौथे दिन भी जारी
चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश । समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चौरी चौरा शहीद स्मारक के सामने चौथे दिन भी जारी रहा।काली शंकर ने बताया कि 15 सूत्री मांगों में से हमारे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन तक शासन प्रशासन ने दो मांगे मानी है जिसमें से एक 147बी ओवर ब्रिज रेलवे ढाबा व महुआबारी में आरसीसी नाली निर्माण की घोषणा की गई है। चौथे दिन सरैया चीनी मिल के कर्मचारियों व किसानों ने धरने का समर्थन करते हुए मांग किया कि जल्द से जल्द सरैया चीनी मिल का सरकार अधिग्रहण कर उनका बकाया रुपया 100 करोड़ का भुगतान किया जाए और चीनी मिल को चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सभी मांगों को जल्द से जल्द मना नहीं किया तो यह धरना अनिश्चितकालीन तक ऐसे ही चलता रहेगा और चोरी चोरा के चौमुखी विकास और यहां के जन समस्याओं के निराकरण तथा किसानों और मजदूरों की आवाज को ऐसे ही बुलंदी मिलती रहेगी। चौथे दिन के धरने में प्रमुख रूप से किसान नेता रामनिवास, सरैया चीनी मिल के श्रमिक नेता बनारसी सिंह, आद्या सिंह, रंजीत बाघे, आकाश यादव, अश्वनी कुमार, अभिषेक, संजय, राजेंद्र, कुलदीप, देवेंद्र, सिद्धेश्वर प्रजापति, आदित्य निषाद, दिलीप मद्धेशिया, पवन कुमार, सूरज, आशीष, पिंटू पासवान, नीतीश यादव, मुकेश विश्वकर्मा, अभिषेक जयसवाल, युवराज पटवा, जावेद अली, शैलेश कुमार, मोहम्मद मुर्तजा, आनंद वर्मा, राजकुमार, जय गोविंद भुज, हीरालाल भुज आदि उपस्थित थे।