झंगहा गोरखपुर। झंगहा थानान्तर्गत बरही चौकी से चंद कदम की दूरी पर लैला मोड़ पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में ही बरही निवासी दुर्गेश चौरसिया पुत्र राम अवध चौरसिया की पान की गुमटी है। गुरूवार की रात को अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर अंदर रखा गुटका व सामान तथा नकदी सहित करीब पंद्रह हजार रूपये की चोरी कर ली । सुबह इसकी जानकारी होने पर दुकानदार ने बरही चौकी पर चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल राहुल व धीरू को मामले की जानकारी दी है। पास में पुलिस चौकी होने के बाद भी इस प्रकार की घटना हो रही है । मामले को लेकर दुकानदारो में आक्रोश व्याप्त है।
Post Views:
295