ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। 29 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दयानन्द यादव विद्रोही ने अपनी माता स्वर्गीय राम देई देवी के द्वितीय पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में गरीबों व असहायों में कंबल वितरित किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लालचन्द यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सपा विधानसभा चौरीचौरा रामदवन यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा० मोहसिन खाँ रहे। व़िशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव व सदस्य-प्रदेश कार्यकारिणी सपा कृष्णकुमार त्रिपाठी रहे । कार्यक्रम को प्रमुख रूप पूर्व मंत्री डा०मोहसिन खाँ, प्रहलाद यादव, कृष्णकुमार त्रिपाठी, जयप्रकाश यादव, मुन्नीलाल यादव, रामललित यादव, रणजीत पासवान, आत्मा नन्द, दयानाथ यादव, राम उग्रह यादव (प्रधानाचार्य), नवक्रान्ति प्रमुख अम्बरीश यादव, राकेश कुमार ने सम्बोधित किया। गांव की गरीब जनता में ठण्ड से बचने के लिए कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रदवन यादव व दयानन्द “विद्रोही” ने कम्बल बितरण कर पुनीत कार्य किया।
आगन्तुक अतिथियों को “शाल” भेंटकर सम्मानित किया गया व उपस्थित सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में रामनैन यादव, रामशब्द यादव, अजीत यादव, गोविन्द यादव ग्राम प्रधान-जमरू, नागेन्द्र यादव ,फखरुद्दीन प्रधान-दींवा, धर्मेन्द्र यादव , रामाश्रय, जामवन्त, लक्ष्मीनारायण, अभय प्रताप यादव, सूरूज यादव, शम्भू यादव, ध्रुव यादव, वीरेन्द्र व गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।