Report- Durgesh Gupta
घायल पति मेडिकल कॉलेज में भर्ती
ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश।झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल रसूलपुर न. एक के टोला खपरियाभर में पारिवारिक विवाद में गुस्सायी पत्नी रंभा देवी ने पति धीरज (40) के पेट मे चाकू घोपकर घायल कर दिया। मेडिकल कालेज में उंसका उपचार चल रहा है। झंगहा थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि आपसी विवाद में पत्नी ने पति पर चाकू से वार किया है। घटना की जांच की जा रही है।
Post Views:
443