

मुंडेरा बाजार के व्यापारियों ने धरना स्थल पर आकर किया समर्थन
धरने का दूसरा दिन
Report- C. P. Bharti

चौरीचौरा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा तथा धरना के समर्थन में मुंडेरा बाजार के व्यापारियों ने भी धरना स्थल पर आकर समर्थन किया और पूरे मुंडेरा बाजार में 147बी रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर कालीशंकर के नेतृत्व में यात्रा निकाला। काली शंकर ने बताया कि हमारा अनिश्चितकालीन धरना चौरी चौरा के चौमुखी विकास और विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर के अनवरत रूप से जारी रहेगा। यात्रा में प्रमुख रूप से रंजीत बाघे, आकाश यादव, गोविंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, जय गोविंद, सुनील गुप्ता, आनंद वर्मा, अनिल वर्मा, विनोद जायसवाल, शुभकरण भुज, हरिकेश वर्मा, सुनील गुप्ता, राजू मद्धेशिया, ओम प्रकाश मोदनवाल, नारायण मोदनवाल, राजेश भुज, संजय वर्मा, राजेश जायसवाल, पिंटू पासवान आदि लोग शामिल रहे।
