


Report- C. P. Bharti
ब्रह्मपुर गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश। झंगहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर मोती राम अड्डा रोड के पूरब के तरफ झंगहा बाजार टोला निवासी कृष्णा चंद जायसवाल किराये पर मकान लेकर श्रृंगार एवं जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लाखो का समान जल कर राख बन गई। ग्रामीण लोगो के शोर मचाने पर गांव के लोग आये एवं आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण नहीं पता चला है। कृष्ण चन्द का कहना है कि अपनी सारी मेनहत की कमाई जमा पूँजी एवं बड़ौदा बैंक सें 2 लाख का लोन लेकर दुकान मे सामान रखा था तथा कुल मिलाकर लगभग चार सें पांच लाख रुपयों का समान जल कर खाक हो गया।खबर लिखें जाने तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे।

Post Views:
204